मैनपुरी उपचुनाव : शिवपाल बोले, हमारे घरों की ड्रोन से हो रही निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। मैनपुरी उपचुनाव पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी और ताखा ब्लॉक प्रमुख पति ध्रुव यादव को पुलिस ने उनके घर से उठाया है। घंटों गेट न खोलने के बाद पुलिस कर्मी दीवार फांदकर अंदर पहुंचे और घर में घुसे। इससे सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा फैल गया है।

बताते चलें कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीओ भरथाना विजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ भरथाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत बृजराज नगर निवासी ध्रुव यादव के घर पर पहुंचे। गेट खटखटाने और घंटों खड़ा होने के बाद पुलिसकर्मी दीवार फांदकर घर में पहुंचे। इसके बाद ध्रुव यादव को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए।

हालांकि, इस सूचना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। उनके समर्थक भारी तादाद में कोतवाली पहुंचे। जब यह सूचना प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को दी गई, तो उन्होंने फौरन डीएम और एसएसपी से बातकर ब्लॉक प्रमुख को छोड़ने का आदेश दिया हालांकि दस मिनट बाद ध्रुव यादव को छोड़ दिया गया।

इस दौरान शिवपाल सिंह ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि हमारे घरों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बीजेपी के इशारे पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार की मंशा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत कम रहे यही वजह है कि मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : 37 जोड़ों ने हिंदू रीति और सात ने पढ़ा निकाह

संबंधित समाचार