PAK vs ENG : इंग्लैंड को झटका, लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर...जानिए क्यों? 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ईसीबी ने कहा, लियाम लिविंगस्टोन मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और क्रमशः ईसीबी तथा लंकाशर मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे

लंदन/रावलपिंडी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन यहां पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगने के कारण सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए। पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय लिविंगस्टोन को शुक्रवार को दूसरे दिन सीमारेखा पर क्षेत्ररक्षण करते समय घुटने में चोट लग गई थी। वह पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। 

उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और नाबाद सात रन बनाए लेकिन विकेटों के बीच दौड़ते हुए वह लड़खड़ा रहे थे और स्पष्ट रूप से असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में नौ रन बनाए थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन दाहिने घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बाकी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। 

ईसीबी ने कहा, वह मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और क्रमशः ईसीबी तथा लंकाशर मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। इंग्लैंड टीम ने लिविंगस्टोन का विकल्प मांगने को लेकर फैसला नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें :  महिला अंडर-19 विश्व कप और दक्षिण अंडर-19 द्विपक्षीय दौरे पर भारत की अगुवाई करेंगी शेफाली वर्मा 

संबंधित समाचार