देहरादून: सैन्य धाम के स्थलीय निरीक्षण को गुनियाल गांव पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री जोशी

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सोमवार को देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। 

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निर्माण कार्यों में इस्तामेल हो रही सामग्री में गुणवत्तता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के स्वरूप के तहत उत्तराखंड में सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। यह मेरा भी ड्रीम प्रोजेक्ट है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्वयं लगातार सैन्य धाम की निगरानी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। कहा कि उत्तराखंड का सैन्य धाम यहां के चार धामों की तरह ही विकसित होगा। इसके लिए सैन्य धाम को भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धाम को पूरा करने का संकल्प 2023 के अंत तक है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, वीर सिंह, अनुराग सिंह, नीतू पुंडीर, कमलेश सती सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार