बरेली: बत्तख पालन से किसानों की हो रही दोगुनी आय

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बहेड़ी व नवाबगंज के करीब 30 किसान एकीकृत माडल पर कर रहे बत्तख पालन

बरेली, अमृत विचार। बत्तख पालन करने वालों को बहुत ही अल्प लागत में अच्छा लाभ हो सकता है। बत्तख छह महीने में ही अंडे व मांस देने योग्य हो जाती है। इनके एक अंडे की कीमत बाजार में 10-12 रुपये है। मुर्गी पालन के मुकाबले बत्तख पालन में कम जोखिम होता है। बत्तख में मुर्गों के मुकाबले मृत्युदर कम है।

उन्नत नस्ल की मादा बत्तख 1 वर्ष में 300 से अधिक अंडे देती है। जिनका वजन 65 से 70 ग्राम होता है। मुर्गियों के अंडे सायंकाल तक एकत्रित करने होते हैं, जबकि ज्यादातर बत्तख सुबह 9 बजे से पूर्व ही अंडे देती हैं। जिले में बहेड़ी, नवाबगंज के करीब 30 से अधिक किसान एकीकृत माडल पर बत्तख पालन कर रहे हैं।

आईवीआरआई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से लगातार इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. बीपी सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान बत्तख के साथ मछली पालन करें। जिससे उनको अधिक आय प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीबीएसई की एक जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

संबंधित समाचार