उत्तर बंगाल में अलग कामतापुरी राज्य की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बाधित 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में उत्तर बंगाल में अलग कामतापुर राज्य की मांग कर रहे एक संगठन के रेल रोको आंदोलन से क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही चार घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रही।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक अधिकारी ने गुवाहाटी से यह जानकारी दी कि मैनागुड़ी में सुबह छह बजे लगाए गए अवरोधकों को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर हटा लिया गया। कामतापुर स्टेट डिमांड फोरम के नेताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी आकांक्षाओं को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए  रेल रोको आंदोलन का सहारा लिया।

मैनागुड़ी में आंदोलन के कारण कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर-पूर्व में विभिन्न स्टेशनों पर तथा विभिन्न स्थानों से रोका गया। कुछ ट्रेनों के मालबाजार के रास्ते मार्ग बदल दिए गए।

एनएफआर के अधिकारी ने कहा कि जिन ट्रेनों को रोका गया या जिनका रास्ता बदला गया उनमें सिलचर-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस और कामरूप एक्सप्रेस शामिल हैं। 

यह भी पढ़ों : Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में 70 वर्षों तक कांग्रेस का राज, भाजपा ने तोड़ा वर्चस्व

संबंधित समाचार