बरेली को मिलेगी 1447 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, CM योगी बुधवार को करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करने बरेली आ रहे हैं। इस बार सीएम योगी जिले को बड़ी सौगात देंगे। वह बरेली को 1447 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ ही माना जा रहा है वह प्रबुद्धजन सम्मेलन के जरिये निकाय चुनाव के समीकरण भी साधेंगे। आने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी इस जन सम्म्मेलन को देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 6 एएसपी, 16 सीओ और 60 इंस्पेक्टर समेत भारी फोर्स रहेगी CM योगी की सुरक्षा में मुस्तैद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 03.55 बजे हैलीकॉप्टर से शाहजहांपुर से बरेली पुलिस लाइन पहुंचेगे। उसके बाद यहां से 4 बजे वो बरेली कॉलेज में भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी सम्मेलन स्थल पर ही स्मार्ट सिटी, नगर निगम, सेतु निगम, पीडब्लूडी और बरेली विकास प्राधिकरण की लगभग 1447 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें ज्यादातर काम बीडीए के हैं।

लोकार्पण और शिलान्यास के पत्थर बनकर तैयार हो चुके हैं। मुख्यमंत्री 5.30 बजे विकास परियोजनाओ का लोकार्पण करने के बाद वह पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 6:10 बजे  वह बरेली एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

वहीं, जब वह बरेली कॉलेज में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उस दौरान मंच पर सीएम योगी के अलावा जिले के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, सांसद, तीनों जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत 17 लोग  शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में पेड़ काटने का नतीजा AQI Level 200 पार, धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमी

संबंधित समाचार