आंबेडकर सभी लोगों के आदर्श, केवल अनुसूचित जाति के ही नहीं: कौशल किशोर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मोहनलालगंज के सांसद व भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ में अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

डॉक्टर आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कौशल किशोर ने कहा 20 वीं सदी के ज्ञान के प्रतीक डॉक्टर आंबेडकर के नेतृत्व में भारत का संविधान बनाया गया जिसमें सभी लोगों को अपने हक के लिए लोकतांत्रिक तरीके से न्याय पाने के लिए अधिकार दिए गए, गांव पंचायत में पंच से लेकर प्रधान और विधायक और सांसद चुनकर के सरकारे बनाने का भी अधिकार, वोट का अधिकार के तहत देने का काम किया गया है। 

Image Amrit Vichar(34)

कौशल किशोर ने आगे कहा डॉक्टर आंबेडकर  के नेतृत्व में बना संविधान रोज का रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में मजबूत होता जा रहा है डॉक्टर आंबेडकर  के संविधान को पूरे देश में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुबहू लागू करने का काम कर रहे हैं। 

कौशल किशोर ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर डॉ. आंबेडकर की सबसे ज्यादा प्रतिमाएं लगी है। और दुनिया में सबसे ज्यादा देशों में डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर आंबेडकर जहां पैदा हुए, जहां पढ़ाई की, जहां रहे और जहां अंतिम सांस लिया, विदेश में जहां रहकर पढ़ाई की सभी जगहों पर डॉक्टर आंबेडकर  के यादगार स्थल बनाकर पंचतीर्थ का निर्माण किया।

कौशल किशोर ने कहा डॉक्टर आंबेडकर सभी लोगों के आदर्श हैं वह केवल अनुसूचित जाति-जनजाति के ही नहीं बल्कि सभी वंचित कमजोर तबके के लोगों के, महिलाओं के, बुजुर्गों के, नौजवानों के, सभी वर्ग के मसीहा थे। 06 दिसंबर को पूरी दुनिया में डॉक्टर आंबेडकर के परि निर्वाण दिवस को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसी परिपेक्ष्य में लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में भाजपा नेत्री ठाकुर नेहा सिंह के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच मेडिकल कॉलेज में नहीं हैं हृदय रोग विशेषज्ञ, मरीज बेहाल

संबंधित समाचार