बरेली: सीएम के कार्यक्रम में काले कपड़ों पर प्रशासन की रहेगी नजर, IG-SSP ने दिए दिशा निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  प्रबुद्ध जनसम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। जिसको लेकर जिले में अन्य जनपदों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज बरेली ग्राउंड में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस अधिकारियों व ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए कि किस तरह से रूट डायवर्जन किया जाएगा।

सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए छह एसीओ, 16 सीओ व 60 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर समेत 12 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान एसएसपी ने सभी को ब्रीफिंग के दौरान उनके ड्यूटी क्षेत्र के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पहले से अपने कार्यक्षेत्र को जाकर देख लें ताकि बाहर से आए अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। 

इसके साथ ही रूट पर सही से ड्यूटी करने की सलाह दी गई। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल चलाते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की हिदायत दी गई। साथ ही उन्होंने मंच की सुरक्षा से लेकर जनता के आगमन के दौरान विशेष सतर्कता देने को कहा। उन्होंने साफ निर्देश दिया की चाहे वह भाजपा का ही कार्यकर्ता क्यों न हो उसके लिए काले कपड़े में आने की परमिशन नहीं दी जाएगी। कोई भी काले रूमाल या झंडे लेकर कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाएगा। रास्ते में अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने साफ हिदायत दी। सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी कार्ड के साथ ही तैनात रहने की सलाह दी गई।

संबंधित समाचार