बरेली: CM योगी के कार्यक्रम में काले कपड़ों पर बैन, बुर्का पहनकर आईं महिलाओं को रोका

बरेली: CM योगी के कार्यक्रम में काले कपड़ों पर बैन, बुर्का पहनकर आईं महिलाओं को रोका

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में आज (बुधवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत कर रहे हैं वह यहां बरेली कॉलेज में प्रबुद्धजन सम्मलेन को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

इससे पहले जिले के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने मंगलवार को पुलिस ब्रीफिंग में साफ निर्देश दिया था कि कोई भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काले कपड़े पहन कर नहीं आएगा। यहां तक कि काले रुमाल तक पर प्रतिबंध लगाया गया। जिसको लेकर आज पुलिस ने बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट पर काली जैकेट या काले कपड़े पहन आने वालों को बाहर ही रोक लिया। उनकी जैकेट भी उतरवा ली गई। इतना ही नहीं, मुस्लिम महिलाओं को भी काला बुर्का पहन के अंदर जाने से रोका दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: रामायण वाटिका की भव्य सुंदरता दिलाएगी नाथनगरी को अद्भुत पहचान, CM योगी करेंगे शिलान्यास