कुलदीप यादव के स्कूल आयेगी विश्वकप की चमचमाती ट्राफी, अखरेगी चाइनामैन और कपिल की कमी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। भारत भ्रमण पर निकली टी20 विश्वकप की चमचमाती ट्राफी शनिवार को भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कानपुर स्थित स्कूल केडीएमए पहुंचेगी हालांकि इस अवसर पर खुद कुलदीप और उनके कोच कपिल पांडे के अलावा उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के पदाधिकारियों की कमी अखरेगी।

कुलदीप इन दिनो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त है और शनिवार को खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के लिये तिरुवनंतपुरम में होंगे वहीं गेंदबाज के नियमित कोच कपिल पांडे का नाम केडीएमए की अतिथि सूची में नहीं है जिसकी पुष्टि खुद कपिल ने यूनीवार्ता से की है।

केडीएमए के चेयरमैन संजय कपूर ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि ट्राफी के स्वागत के लिये सभी तैयारियां मुक्कमल की जा चुकी है। इस अवसर पर अकादमी के सभी होनहार युवा खिलाड़ी और छात्र मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर कुलदीप के पिता का सम्मान किया जायेगा। आखिर वह भी केडीएमए परिवार का हिस्सा हैं। टी20 ट्राफी युवा प्रतिभाओं का खेल के प्रति उत्साहवर्धन करेगी। निसंदेह यह पूरे परिवार के लिये रोमांच का मौका होगा।

डॉ. कपूर कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के अलावा यूपी टी20 लीग के भी चेयरमैन हैं। कपिल ने कहा " मुझे कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है। मुझे इसका मलाल नहीं है। एक कोच के लिये उसका बच्चा अच्छा प्रदर्शन करे,यही संतोष का विषय होता है। कुलदीप भारतीय टीम में अहम गेंदबाज की भूमिका निभा रहा है और विश्वकप में भी उसकी यही निरंतरता भारत को विश्वकप दिलाने में मदद करेगी। यह भी सच है कि कुलदीप ने उनकी सलाह पर ही केडीएमए में दाखिला लिया था। उसके अलावा फैज अहमद, ऋषभ मिश्रा और सत्यम दीक्षित समेत केडीएमए के छात्र रहे कई खिलाड़ी भी उनकी अकादमी में प्रशिक्षण पा चुके हैं।"

उधर यूपीसीए के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि ट्राफी टूर के लिये भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने किसी एजेंसी से अनुबंध किया है जिसके तहत टी20 विश्वकप में चुने गये हर खिलाड़ी के स्कूल में ट्राफी ले जायी जायेगी। इसके अलावा यूपीसीए को ट्राफी टूर के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है। यूपीसीए के पदाधिकारी किसी बैठक के लिये शहर के बाहर हैं,लिहाजा इस मौके पर वह उपस्थित नहीं होंगे।

संबंधित समाचार