इंगलैंड में चला किंग चार्ल्स की तस्वीर वाला पहला सिक्का

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। इंगलैंड में किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाला पहला सिक्का गुरुवार को प्रचलन में आ गया। द सन की रिपोर्ट के अनुसार पचास पैसे का यह सिक्का आधिकारिक तौर पर चलन में आ गया है और इंगलैंड के पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। किंग का चित्र सिक्के पर वहां नजर आएगा जहां पहले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का चेहरा दिखाई देता था। 

लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू अभी भी दिवंगत रॉयल के लिए एक संकेत होगा, क्योंकि यह महारानी के जीवन और विरासत को याद करते हुए एक नया डिजाइन है। 

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 50 पैसा के पिछले हिस्से में एक डिजाइन है, जो मूल रूप से 1953 के कोरोनेशन क्राउन पर दिखाई दिया था। इसे वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में लगाया गया था। सिक्के का एक स्मारक संस्करण अक्टूबर में जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में सबसे कम उम्र के अश्वेत मेयर चुने गए जेलेन स्मिथ, मां को लेकर कही ये बात

संबंधित समाचार