Elon Musk धीरे से देंगे जोर का झटका, उड़ा देंगे 1.5 Billion Twitter Accounts

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कैलिफोर्निया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अपने ट्वीट से चौंकाया है। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा क‍ि कंपनी की तरफ से जल्‍द 1.5 ब‍िल‍ियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को ड‍िलीट किया जाएगा। कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट का नाम खाली होगा। उन्‍होंने अपने ट्वीट में यह साफ क‍िया क‍ि कंपनी की इस प्रक्र‍िया के तहत ऐसे अकाउंट को ड‍िलीट क‍िया जाएगा, जिससे क‍िसी भी प्रकार का ट्वीट नहीं क‍िया गया या वर्षों से उन्‍हें लॉगइन ही नहीं क‍िया गया।

ये भी पढ़ें- नए साल से फ्रांस में फ्री मिलेंगे कंडोम, STD बनी वजह, राष्ट्रपति Macron ने किया ऐलान

बता दें ट्व‍िटर स्‍पेस में ऐसे बहुत से अकाउंट हैं ज‍िन्‍हें यूजर ने क्र‍िएट करने के बाद एक ही बार ही लॉगइन क‍िया। ऐसे भी तमाम अकाउंट हैं ज‍िनसे एक भी ट्वीट नहीं क‍िया गया और वे सालों से लॉगइन ही नहीं हुए। ऐसे भी मामले सामने आते हैं क‍ि यूजर पासवर्ड ही भूल गया और उसने दूसरा अकाउंट बना ल‍िया।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक : कांगो में M-23 विद्रोहियों ने किया 22 महिलाओं समेत पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म, 131 नागरिकों की हत्या

संबंधित समाचार