झांसी : छेड़खानी कर रहा था पड़ोसी तो छत से कूदी छात्रा

झांसी : छेड़खानी कर रहा था पड़ोसी तो छत से कूदी छात्रा

अमृत विचार, झांसी। प्रदेश में महिला अपराध और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद भी छेड़खानी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। झांसी के कटेरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में मनचले की हिमाकत इस कदर बढ़ी की छात्रा अपनी लाज बचाने के लिए छत से कूद पड़ी।

जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। तत्काल छात्रा को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की मानें तो, छात्रा के मां-बाप खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। वह घर पर अकेली खाना बना रही थी। इसी बीच पड़ोसी गोपाल यादव शराब के नशे में छात्रा के घर में घुस आया और छेड़खानी करने लगा। पहले तो छात्रा ने विरोध किया मगर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। आरोप है कि पड़ोसी छात्रा से दुष्कर्म करने की नियत से घर से घुस आया था।

ऐसे में छात्रा अपनी लाज बचाने के लिए छत पर चढ़ गई मगर पड़ोसी पीछे-पीछे छत पर आ गया। ऐसे में छात्रा ने पड़ोसी से बचने के लिए छात्र से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में छात्रा को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था।

उसके हाथ और पांव में फैक्चर आ गया है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी अदरूनी चोंटे आईं हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि गोपाल यादव कई बार उनकी बेटी से छेड़खानी कर चुका है। पड़ोसी की हरकतों से तंग आकर उसे स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : एसएसपी ने बड़ी परेड का किया निरीक्षण, ली सलामी

 

ताजा समाचार

व्यापारी अपना चुनाव समझ कर करें मतदान, बहराइच में बोलीं लखनऊ की पूर्व मेयर
Kanpur: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- बसपा मात्र वोट कटवा पार्टी...BJP ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर बुरे दिन में पहुंचाया
Kannauj Fire: यूनियन बैंक में लगी आग...लाखों का नुकसान, तीन दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
जौनपुर के प्रो. राजीव श्रीवास्तव बने IIIT रांची के निदेशक, जिले में खुशी की लहर
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट?
Chitrakoot में BJP में आने की खुशी में गजब बोले गए नेताजी, अड़ोसी पड़ोसी की चिंता... न करें, सुनकर हंस पड़े लोग