अयोध्या : एसएसपी ने बड़ी परेड का किया निरीक्षण, ली सलामी
अमृत विचार, अयोध्या। शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी ने बड़ी परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इसके बाद विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यक हिदायत दी।
गौरतलब है कि हर शुक्रवार को पुलिस लाइन में बड़ी परेड का आयोजन होता है। बड़ी परेड में पहुंचे एसएसपी को सलामी दी गई। परेड में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए उन्होंने टोलीवार ड्रिल कराई तथा जरूरी हिदायत दी।
परेड समाप्त होने के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, अग्निशमन शाखा, भोजनालय, बैरक, स्टोर, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : सोनिया के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई
