AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 419 रन से हराया, सीरीज 2-0 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विंडीज चौथे दिन 77 रन पर ऑलआउट हो गई
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) के विशाल शतकों के बाद मिचेल स्टार्क (पांचव विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में रविवार को 419 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली।
Australia seal the series 2-0 with a massive win 💥#WTC23 | #AUSvWI | | https://t.co/jfgb365Spl pic.twitter.com/o6QwzuFTpV
— ICC (@ICC) December 11, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विंडीज चौथे दिन 77 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्ट इंडीज की ड्रॉ की उम्मीदें भी तीसरे दिन ही खत्म हो गयी थीं जब उन्होंने 21 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। डेवन थॉमस (12) और जेसन होल्डर (13) ने पांचवें विकेट के लिये 21 रन जोड़ते हुए 16.3 ओवर पिच पर गुजारे, लेकिन स्टार्क ने चौथा दिन शुरू होते ही दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
What does Australia's commanding victory over the West Indies do for the teams chasing a spot at next year's World Test Championship final?#WTC23https://t.co/wjqtqL0r92
— ICC (@ICC) December 11, 2022
माइकल नेसर (22/3) ने जोशुआ डि सिल्वा (15), रॉस्टन चेज़ (13) और मार्किनी मिंडले को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। नेथन लायन ने अल्ज़ारी जोसेफ़ का विकेट लिया और वेस्ट इंडीज की पारी 77 रन पर सिमट गई। इससे पूर्व, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर विंडीज को 214 रन पर ऑलआउट कर दिया और 297 रन की विशाल बढ़त बना ली। कंगारुओं ने फॉलो-ऑन देने के बजाय दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया, और 199/7 के स्कोर पर पारी घोषित करके विंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य रखा।
ये भी पढ़ें : PAK vs ENG 2nd Test : हैरी ब्रूक ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 355 रनों का लक्ष्य
