बरेली: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंभीर रूप से घायल तीनों लोग अस्पताल में भर्ती 

बरेली, अमृत विचार। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई, जब वह बाइक से अपने दो बच्चों और पति समेत शहर में एक दावत से बहेड़ी लौट रही थी। इस दौरान आलोक नगर में हवाई अड्डा के सामने नैनीताल रोड पर बाइक ट्रक की चपेट में आने से 26 वर्षीय कमलेश की मौत हो गई, जबकि उसके 3 और 4 वर्षीय दोनों बच्चे सुरक्षित हैं, जबकि हादसे में पति सूर्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोहाड़ापीर में सेनेटरी गोदाम पर छापा, 40 लाख का माल जब्त

वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल सूर्य प्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं घटना को लेकर मृतका के ससुर भगवत सरन ने बताया कि उनका बेटा सूर्य प्रकाश अपनी पत्नी कमलेश और दोनों बच्चों के साथ शहर में एक दावत में शामिल होने आया था। जो आज सुबह बहेड़ी क्षेत्र में स्थित अपने घर लौट रहा था। इस दौरान आलोक नगर में नैनीताल रोड पर हवाई अड्डे के सामने ट्रक के टक्कर मार देने से उसकी पत्नी कमलेश की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- बरेली: बीएड प्रथम वर्ष के 14 हजार छात्रों का परिणाम जारी

संबंधित समाचार