बरेली: बीएड प्रथम वर्ष के 14 हजार छात्रों का परिणाम जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीएड प्रथम वर्ष का परिणाम जारी कर दिया है। अलग-अलग महाविद्यालयों के करीब 14200 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 97 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं सिर्फ तीन फीसदी ही अनुत्तीर्ण हुए हैं।

ये भी पढ़ें-  बरेली: 15 दिसंबर को होंगे पीएचडी के इंटरव्यू, वेबसाइट पर दिशा-निर्देश हुए जारी

इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीएड प्रथम वर्ष का परिणाम भी जारी किया गया है। इसमें 75 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें तीन छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। विश्वविद्यालय जल्द ही बीए द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी करेगा। इसके बाद भी काफी समय से रुके लगभग सभी परिणाम धीरे-धीरे जारी कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- मंडल रेल प्रबंधक ने बरेली जंक्शन का किया निरीक्षण

 

संबंधित समाचार