मंडल रेल प्रबंधक ने बरेली जंक्शन का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को वार्षिक निरीक्षण करना है, लेकिन उनके दौरे में कई बार बदलाव हो चुके हैं। अब सोमवार को जीएम के मुरादाबाद मंडल दौरे की बात कही जा रही है। जंक्शन पर तमाम निर्माण कार्य व व्यवस्थाएं पूरी कराने में अधिकारी जुटे हुए हैं। इन निर्माण कार्यों व व्यवस्थाओं पर सीधे मुरादाबाद मंडल मुख्यालय से नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बरेली मंडल प्रदेश में अव्वल

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन अपनी स्पेशल ट्रेन के जरिए दोपहर करीब 12:30 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर हुए कार्यों का जायजा लिया। स्टेशन पर मौजूद खाने-पीने के स्टालों को चेक किया। प्लेटफार्म नंबर पर मौजूद महिला वेटिंग रूम, सामूहिक शयन कक्ष तमाम कार्यालयों में हुए निर्माण व रंग-रोगन के कार्य भी देखे।

इसके बाद वह प्लेटफार्म नंबर एक के पास बने शौचालय के अंदर गए और वहां की साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने आरक्षण कार्यालय के पास मौजूद शकील बदायूंनी हिंदी पुस्तकालय, वाचनालय एवं आरक्षण कार्यालय के अंदर भी गए। साथ ही सामान्य वेटिंग रूम के आगे उबड़-खाबड़ फर्श को देखकर इसे समतल कराने को कहा। सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए डीआरएम गेस्ट हाउस पहुंचे और दोपहर करीब दो बजे वहां से रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांचाल नगरी का इतिहास संजोए रखा आईवीआरआई संग्रहालय

 

संबंधित समाचार