बरेली: अधिसूचना जारी होने की सुगबुगाहट, तैयारियों ने पकड़ी तेजी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। अधिसूचना जारी होने को लेकर भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दरअसल, अनंतिम आरक्षण जारी होने के बाद आए दावे-आपत्तियों को निस्तारित कर सूची भेज दी गई है। अब अंतिम आरक्षण जारी होने का इंतजार है। इसके बाद सीटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं, अब आचार संहिता जारी होने को लेकर भी सुगबुगाहट काफी बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: बस और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत, मची चीख-पुकार

चर्चाएं हैं कि 13 से 15 दिसंबर के बीच अधिसूचना जारी हो सकती है। यही वजह है कि निर्वाचन कार्य से जुड़े लोग तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं। मतदाता सूची में नए मतदाता बनने को लेकर दावे-आपत्तियों का निस्तारण हो रहा है। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील प्लस समेत सामान्य मतदान केंद्र तय हो चुके हैं। वहीं, रविवार को अवकाश होने के बाद भी कार्य को तेजी से निपटाने के लिए निर्वाचन दफ्तर को खोला गया। जिम्मेदार कार्य को पूरा करने में जुटे थे।

गुल रही बिजली, बाधित रहा कार्य
रविवार को कलेक्ट्रेट की बिजली गुल होने की वजह से निर्वाचन दफ्तर का कार्य घंटों ठप रहा। कलेक्ट्रेट को आने वाली लाइन पर कहीं काम हो रहा था। इस वजह से सप्लाई बाधित रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार