बरेली जंक्शन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे से पहले पानी की पाइपलाइन फटी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन में सोमवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के दौरे से पहले अजीब वाक्या पेश आया। दरअसल, प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी होकर गुजरी थी। जिसका डाला टकराने से पानी की लाइन का पाइप फट कर फव्वारा बन गया। करीब 10 मिनट तक पानी बहता रहा। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने पानी की लाइन बंद की। तब तक काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो चुका था।

2e75cbb8-8784-41da-b017-b4b08e33a6d6

ये भी पढ़ें- बरेली : चिकित्सक की सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, मामला दर्ज 

संबंधित समाचार