बहराइच : ट्रेन से गिरकर बिहार का युवक गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिला पड़ा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर

अमृत विचार, जरवल रोड /बहराइच। गोरखपुर-लखनऊ रेल प्रखंड पर ग्राम पंचायत जतौरा के निकट ट्रेन से गिरकर बिहार प्रदेश निवासी एक युवक सोमवार सुबह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

 रेलवे के कीमैन राजेश कुमार यादव प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक चेक कर रहे थे। कीमैन राजेश जब रेल ट्रैक चेक करते हुए जरवल रोड थाना अंतर्गत जतौरा के कुर्मिन पुरवा गांव के निकट संतराम कुटिया के सामने

पिलर संख्या 699/5 के नजदीक पहुँचे तो देखा कि अप लाइन के रेल ट्रैक के निकट एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, कीमैन ने तुरन्त इसकी सूचना जरवल रोड स्टेशन व 108 एम्बुलेंस को दी। युवक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला है, जिसपर उसका नाम अजीत प्रताप सिंह (28) पुत्र बिरेंद्र सिंह  निवासी बसुआपुर जिला सिवान, बिहार अंकित है।

मौके पर पहुँची एम्बुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद लाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर देख  प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। युवक के बेहोश होने के चलते वह किस ट्रेन से गिरा है इसका पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : जीएसटी छापेमारी के विरोध में 16 दिसंबर को व्यापारी बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान

संबंधित समाचार