जौनपुर : जीएसटी छापेमारी के विरोध में 16 दिसंबर को व्यापारी बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि जीएसटी  विभाग द्वारा आये दिन होने वाले सर्वे छापे की आड़ में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व्यापारियों का भयादोहन कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विभाग के अधिकारी सोची-समझी रणनीति के तहत भय का माहौल बना रहे हैं।

देश की अर्थ व्यवस्था को चलाने वाला व्यापारी आज सर्वे, छापे के डर से अपनी-अपनी दुकानें बन्द कर इधर-उधर भटक रहा है जिससे पूरे व्यापार जगत में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यह सब व्यापारियों में जी०एस०टी० के प्रति अज्ञनता को लेकर है, जिसका नाजायज लाभ जीएसटी विभाग के अधिकारी उठा रहे हैं।

व्यापार मण्डल इस पूरे प्रकरण पर अपना विरोध दर्ज कर रहा है। व्यापार मण्डल मॉग करता है कि जी०एस०टी० विभाग द्वारा सर्वे, छापे तत्काल बन्द किये जायं तथा व्यापारी व जी०एस०टी० विभाग तथा जिला प्रशासन बैठक कर समस्या का तत्काल निस्तारण करें। जीएसटी विभाग द्वारा प्रतिदिन सर्वे, छापे के विरोध में व्यापार मण्डल दिनांक 16 दिसम्बर, 2022 को जनपद के समस्त बाजार बन्द कर इस तानाशाही के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करायेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : समूह में निकलें तो रुकेगा तेंदुए का हमला

संबंधित समाचार