बरेली: निजी अस्पताल में भर्ती हुईं दो बहनें, एक की मौत होने पर बैठी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बुखार से ग्रसित होने पर आंवला निवासी धर्मपाल सिंह ने बेटी रचना और नैन्सी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां 25 अक्टूबर तक उनका इलाज चला था। परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत न बताकर अस्पताल प्रबंधन दोनों का इलाज कर बिल की वसूली करता रहा। जब हालत गंभीर हो गई तो आनन फानन में दोनों को बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 31 के बाद बिना सीसीआईएम प्रशिक्षण नहीं बेच पाएंगे खाद और बीज

सोमवार को परिजनों ने सीएमओ से शिकायत कर आंवला के एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की जांच कराने की मांग की। इस संबंध में एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं मान रहे व्यापारी, कुतुबखाना पुल निर्माण में बाधा बन रहा अतिक्रमण

 

संबंधित समाचार