FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच, रोड्रिगो डी पॉल-एंजेल डि मारिया दिखाएंगे दम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दोहा। अर्जेंटीना के रोड्रिगो डी पॉल और एंजेल डि मारिया अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और अब वे फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करने के लिए तैयार हैं। अल्बिसेलेस्टे के फुटबॉल प्रबंधक लियोनेल स्कालोनी ने यह जानकारी दी। प्रबंधक लियोनेल ने कहा, "हम लोग मिलकर कल तक निर्णय ले लेंगे कि पॉल और मारिया दोनों चोट से उबरने के बाद, क्रोएशिया का सामना करने के लिए कितने स्वस्थ हैं और वे मैदान में कितने मिनट तक डटे रह सकते हैं? उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वे दोनों खेलने के लिए अब स्वस्थ हैं। 

उन्होंने बताया कि डि पॉल को हैमस्ट्रिंग की समस्या और डी मारिया क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन से जूझ रहे थे। क्रोएशिया अब तक अपने दो नॉकआउट मैचों में जापान और ब्राजील पर लगातार पेनल्टी-शूटआउट जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से और नीदरलैंड को पेनल्टी पर हराकर अपना आगे का रास्ता साफ कर लिया। नीदरलैंड के खिलाफ इस खेल में दोनों खिलाड़ियों को दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल और मार्कोस एक्यूना के बिना सेमीफाइनल होगा। 

गौरतलब है कि क्रोएशिया के पास कोई व्यवधान नहीं है और न ही टीम से किसी खिलाड़ी के घायल होने की सूचना है। प्रबंधक स्कालोनी ने कहा कि उनके लिए शारीरिक समस्याओं से कहीं बढ़कर सफलता सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर रही। उन्होंने कम समय में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और अब टीम में दो खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं उन्हें मंजूरी मिल गयी है। तो अब आगे का सफर तय करने की योजना बनाने के लिए बेहतर स्थिति है। वहीं  अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच आज रात 12:30 बजे से होने वाले फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के साथ दो दिग्गज खिलाड़ियों लियोनल मेसी और लुका मोद्रिच में से किसी एक का वर्ल्ड कप जीतने का सपना संभवत: हमेशा के लिए टूट जाएगा। 

सेमीफाइनल में कभी नहीं हारा है अर्जेंटीना
अर्जेंटीना की टीम मंगलवार को विश्व कप में अपना छठवां सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरेगी। पिछले पांच सेमीफाइनल (1930, 1978, 1986, 1990, 2014) अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की है। इनमें से अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में खिताब जीते, जबकि तीन बार उपविजेता रही। वहीं, क्रोएशिया की टीम तीसरा सेमीफाइनल खेलेगी। वह 1998 में हारी और 2018 में जीती थी।

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में कौन जीतेगा गोल्डन बूट? चार मैच बाकी... ये हैं दावेदार

 

संबंधित समाचार