लखनऊ : हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर्ष फायरिंग का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। एक गेस्ट हाउस में आयोजित एक पार्टी के दौरान सालों के साथ खड़ा एक शख्स वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहा है।

 हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं कर रहा है। यह वीडियो मड़ियांव थानाक्षेत्र अन्तर्गत के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। मड़ियांव कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है जांच की जा रही है।    

बता दें वीडियो में एक शख्स कई राउंड फायरिंग करते आया नजर आ रहा है। बड़ी बात यह है कि जिस समय फायरिंग कर रहा है गेस्ट हाउस में काफी संख्या में लोग मौजूद दिखाई पड़ रहे हैं। बताया जा रहा की वायरल वीडियो  मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत मैरिज लॉन का है। गेस्ट हाउस मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्धनगर : छत से गिरकर महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

संबंधित समाचार