गौतमबुद्धनगर : छत से गिरकर महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर । जिले की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली विवाहित महिला की सोमवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सेक्टर-20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय खुशबू बीती रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जनपद गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी थाने की पुलिस करेगी।

नोएडा सेक्टर-20 के निठारी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुमुद तिवारी (36) के रूप में हुई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की आज संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान श्याम नारायण सिंह (47) के रूप में हुई है। उन्हें मंगलवार सुबह उनके परिजनों ने गंभीर हालत में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:-डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 4 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि

संबंधित समाचार