डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 4 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को चार शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दिए जाने की घोषणा की गई है। इस संबंध में विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्णपाल सिंह ने बताया पीएचडी की उपाधि पाने वाले छात्रों के विषय में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 कुलपति के मुताबिक  कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग  में प्रशांत सक्सेना ने डॉ अभिषेक पांडेय के मार्गदर्शन में  ' ए स्टडी ऑफ़ ट्रेड रिलेशन्स बिटवीन इंडिया एंड साउथ अफ्रीका इन पोस्ट डब्लूटीओ रेजिम '  विषय पर पीएचडी उपाधि प्राप्त की है।

वहीं वाणिज्य संकाय के अंतर्गत प्रबंधशास्त्र  विभाग में फवाद अली खान ने  डॉ नागेन्द्र यादव  के मार्गदर्शन में ''ए स्टडी ऑन क्रिएटिंग ब्रांड इक्विटी थ्रू स्ट्रेटेजिक गामिफिकेशन मार्केटिंग विद् स्पेसिफिक रिफरेन्स टू स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स'' विषय पर पीएचडी उपाधि प्राप्त की है।

वहीं कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र  विभाग में निधि सोनी  ने डॉ राशि कृष्णा सिन्हा  के मार्गदर्शन में  ''ग्रोथ एण्ड स्ट्रक्चर ऑफ़ पब्लिक एक्सपेंडिचर ऑन दी  डेवलपमेंट ऑफ़ डिसेबल्ड पर्सनस इन उत्तर प्रदेश''  विषय पर पीएचडी उपाधि प्राप्त की है।

 चौथे छात्र  कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग में शिव प्रताप यादव  ने डॉ ममता यादव  के मार्गदर्शन में ''काम का अधिकार सामाजिक और आर्थिक न्याय का वाहक''  विषय पर पीएचडी उपाधि  प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : ढाबे पर युवक की बेरहमी से पिटाई , वीडियो वायरल

संबंधित समाचार