रुद्रपुर: किराना स्टोर की दीवार तोड़कर चोरों ने नगदी और सामान चुराया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक माह में चोरों ने तीसरी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फुलसुंगी स्थित किराना स्टोर की दुकान की दीवार तोड़कर हजारों की नगदी और सामान चुरा लिया। सुबह जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
 

जानकारी के अनुसार फुलसुंगी निवासी विशाल छाबड़ा ने बताया कि गांव में ही उसकी छाबड़ा किराना स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार को वह रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर घर गया था और मंगलवार की सुबह वापस आकर देखा तो गल्ले में रखे 50 हजार रुपये के सिक्के व नगदी सहित तकरीबन 50 हजार का सामान गायब था।

वहीं दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकान स्वामी ने मामले की सूचना थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी। तो पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। बताया कि चोरों ने किराना स्टोर दुकान के पिछले हिस्से की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इसके अलावा चोर इतने शातिर थे कि दुकान को इस तरीके से तोड़ा कि महज एक ही आदमी अंदर प्रवेश कर सके और बाहर से तोड़ी हुई दीवार तक नहीं दिखाई दे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

संबंधित समाचार