फिरोजाबाद: डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी बस, छह की मौत 22 जख्मी
अमृत विचार, फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना नगला खंगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत 61 माइलस्टोन के नजदीक एक एसी बस की टक्कर डीएसीएम से हो गई। जिसके बाद बस नीचे गहरे खड्ड में जा गिरी।
इस दुघर्टना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री जख्मी हो गए। घायलों को तत्काल सैफई रेफर किया गया है। मृतकों में 14 महीने का बच्चा एक महिला और चार पुरूष शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो लुधियाना से स्लीपर एसी बस रायबरेली जनपद की तरफ बढ़ रही थी। बस में कुल 60 यात्री बैठे थे।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 14, 2022
साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है व वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार की सुबह करीब चार बजे यह बस नगला खंगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत 61 माइलस्टोन के नजदीक एक डीसीएस में टकरा गई और नीचे खड्ड में गिरकर पलट गई। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजवाया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस भयवाह दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है।
इन लोगों की हुई मौत
- फतेहपुर जनपद के असोथर थानाक्षेत्र कुसम्भी निवासी रीना (22) पत्नी सुनील
- अयांश (15) माह पुत्र सुनील
- कौशाम्बी जनपद के पन्नोई निवासी सन्तलाला (66)
अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ये लोग हुए घायल
- उन्नाव जनपद के परसाखेड़ा मोराबा निवासी बबलू, संतोष और रामप्रसाद
- चित्रकूट जनपद के राजापुर कर्वी निवासी सुरजीत
- कानपुर नगर के किदवई नगर निवासिनी ज्योति, अजय
- फतेहपुर जनपद के कटवा थानाक्षेत्र निवासिनी रेश्मा, कुमारी रोशनी, चंदा देवी और रामशरण
- रामशरण पुत्र राजाराम निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।
- सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर ।
- कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त ।
- रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली ।
- नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली ।
- सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।
- राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त ।
- राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त ।
- किरण पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त ।
- गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।
- दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव ।
यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्धनगर : शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग
