Video: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, बिहार विधानसभा में BJP का हंगामा, आग बबूला हुए CM नीतीश 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पटना। बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से करीब 17 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना इसुआपुर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने कहा कि कुछ लोग मंगलवार को स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे और घर जाने के बाद वे बीमार पड़ गए। इसके बाद 17 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सुनील कुमार (बिहार आबकारी मंत्री) ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी: 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की साठगांठ को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, हमने हमेशा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन किया है, तब भी जब हमारे विपक्ष में रहते प्रतिबंध का प्रस्ताव पेश किया गया था। लेकिन इसका कार्यान्वयन पूरी तरह से विफल रहा। नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

बिहार विधानसभा में हंगामा
उधर, बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा,नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की ज़रूरत है। इसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ दंड देने के तरीके को भी बदलने की जरूरत है। उन्होंने नीतीश कुमार ने 2025 तक अपनी गद्दी सुरक्षित कर ली है। अब राजद जदयू को ठग रही है या जदयू राजद को ठग रही है यह पता नहीं चल रहा है लेकिन जदयू के लोगों से कहूंगा कि 2025 का उनका भविष्य किसके हाथ में है वे उसकी चिंता शुरू कर दें।

आग बबूला हुए सीएम नीतीश कुमार 
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे क्योंकि विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया।

क्या बोले गिरिराज सिंह?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 10 साल पहले नीतीश जी का ये व्यवहार नहीं था, लगता है कि वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा या उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी जी सत्ता संभालेंगे। जहरीली शराब से हर दिन मौत हो रही है और अपराध बढ़ रहे हैं। बिहार में शराब हर जगह मिल रहा है। नीतीश जी ने जिस तरह का व्यवहार किया वो NDA के शासन में किया था और आज किया उनको सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।

नीतीश जी का समय चला गया : सुशील मोदी
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी का समय चला गया है, उनकी स्मरण शक्ति भी चली गई है। वे बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं। पिछले एक साल में एक दर्जन ऐसी घटना हुई है जिसमें उन्होंने आपा खो दिया और वे तुम-ताम पर उतर आते हैं। प्रशांत किशोर, भाजपा के बारे में भी वे तुम का प्रयोग करते हैं: 

2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के नेतृत्व पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान 'मैं तो शुरू से ही बोल रहा हूं कि ये (तेजस्वी यादव) करेगा। ये जरूर करेगा।' पर कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है, यह तो पहले से तय था कि बहुत जल्द नीतीश जी अपना इस्तीफा देंगे और तेजस्वी यादव CM बनेंगे और नीतीश जी राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे। मैं चाहता हूं कि वे जल्द तेजस्वी को CM बना दें ताकि पता चले कि उनकी प्रशासनिक क्षमता कितनी है? 

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु में उदयनिधि के 'उदय' की चर्चा गर्म, विपक्ष ने कहा-वंशवाद की राजनीति 

संबंधित समाचार