चिली के जंगलों में लगी आग, 46 घर जलकर राख... 184 लोग बेघर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सेंटियागो। चिली के मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के जंगल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच लोग जख्मी हो गए, जबकि 46 घर जलकर खाक हो गये। 

आंतरिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय (ओनेमी) ने ने मंगलवार को बताया कि राजधानी सैंटियागो से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक ग्रामीण कस्बे मेलिपिला कम्यून में आग लगने की जानकारी 11 दिसंबर को मिली थी और इसे बुझाने के प्रयासों के बावजूद भी अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।

आग के कारण करीब 184 लोग बेघर हो गए हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जख्मी लोगों में एक 67 वर्षीय महिला भी है, जिसके शरीर का 11 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।

ये भी पढ़ें:- दुनिया में सबसे अमीर बना Bernard Arnault और उनका परिवार, Musk को दी मात

संबंधित समाचार