कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया 15 पैसे टूटकर 82.64 पर आया  

कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया 15 पैसे टूटकर 82.64 पर आया  

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और आईटी शेयरों में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 186.74 अंक गिरकर 62,491.17 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 51.95 अंक टूटकर 18,608.35 अंक पर था। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी में बढ़त हुई। 

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को नुकसान में बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.61 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,677.91 अंक पर बंद हुआ था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.30 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,660.30 अंक पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 82.16 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रुप से 372.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

रुपया 15 पैसे टूटकर 82.64 पर आया 
विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.64 के स्तर पर आ गया। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने और आक्रामक रूख अपनाने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.63 पर खुला, फिर और गिरावट के साथ 82.64 के स्तर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में, बुधवार को डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 82.49 पर बंद हुआ था। 

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.85 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 82.13 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। 

ये भी पढ़ें : ELECTRIC VEHICLES के विनिर्माण, विकास पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी महिंद्रा