IND vs BAN 1st Test Day 2 : बांग्लादेश को फॉलो-ऑन का खतरा, स्कोर 133/8, कुलदीप ने चार और सिराज ने तीन विकेट झटके

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 404 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई

IND vs BAN 1st Test Day 2 : बांग्लादेश को फॉलो-ऑन का खतरा, स्कोर 133/8, कुलदीप ने चार और सिराज ने तीन विकेट झटके

चटगांव। टीम इंडिया और मेजबान बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन टीम इंडिया 404 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 133 रन बना लिए हैं।

विशाल बढ़त बनाने के करीब भारत
भारत ने कुलदीप यादव (17/4) और मोहम्मद सिराज (14/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को बंगलादेश के आठ विकेट 133 रन पर गिरा दिए। पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद भारत विशाल बढ़त हासिल करने की ओर अग्रसर है, जबकि बांग्लादेश को फॉलो-ऑन के खतरे से बचने के लिए 71 रन और बनाने हैं। भारत के 404 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही  और मोहम्मद सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। सिराज ने इसके अलावा लिटन दास (24) और ज़ाकिर हसन (20) का विकेट लिया। बंगलादेश के ऊपरी क्रम के पवेलियन लौटने के बाद मुश्फिकुर रहीम (28) टीम को संभालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। 

कुलदीप ने इसके अलावा शाकिब अल हसन, नूरुल हसन और तैजुल इस्लाम को भी आउट किया। दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज़ (16 नाबाद) और इबादत हुसैन (13 नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं, जबकि बंगलादेश पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा है। इससे पूर्व, भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 278/6 के स्कोर से की, जबकि अय्यर अपने दूसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 18 रन दूर थे। अय्यर को 85 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब लिटन दास ने इबादत हुसैन की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया।

बंगलादेश के लिये हालांकि यह ज्यादा नुकसानदायक साबित नहीं हुआ और इबादत ने अय्यर को 86 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अय्यर ने 192 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। दिन का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप ने भारतीय पारी संभाल ली। दोनों ने आठवें विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी करके भारत को 400 रन के करीब पहुंचा दिया। अश्विन ने 113 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 58 रन बनाये, जबकि कुलदीप ने 114 गेंदें खेलकर पांच चौकों के साथ 40 रन का योगदान दिया। तैजुल इस्लाम (133/4) ने कुलदीप का विकेट लिया, जबकि मेहदी हसन मिराज़ (112/4) ने अश्विन और सिराज को आउट करके भारत की पारी 404 रन पर समेट दी। 

बांग्लादेश को आठवां झटका
102 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट गंवा दिए हैं। कुलदीप यादव ने पहले मुश्फिकुर रहीम और उसके बाद तैजुल इस्लाम को शिकार बनाया। रहीम ने 28 रन बनाए। इस्लाम खाता नहीं खोल सके।

बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवाए
बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है। कप्तान शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन के जाल में फंसा लिया है। शाकिब महज तीन रन बना पाए। बांग्लादेशी टीम अब पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी है। बांग्लादेश का स्कोर- 79/5. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया है।

चायकाल की हुई घोषणा
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक दो विकेट पर 37 रन बनाए। चाय के समय सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन नौ जबकि लिटन दास 24 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 404 रन के स्कोर से 367 रन पीछे है। भारत की ओर से उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया। 

अश्विन, कुलदीप ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया 
भारत ने चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) के अर्द्धशतकों की बदौलत बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को 404 रन बना लिये। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 278/6 के स्कोर से की, जबकि अय्यर अपने दूसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 18 रन दूर थे। अय्यर को 85 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब लिटन दास ने इबादत हुसैन की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया।

बंगलादेश के लिये हालांकि यह ज्यादा नुकसानदायक साबित नहीं हुआ और इबादत ने अय्यर को 86 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अय्यर ने 192 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। दिन का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अश्विन और कुलदीप यादव ने भारत की पारी संभाल ली। दोनों ने आठवें विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी करके भारत को 400 रन के करीब पहुंचा दिया। अश्विन ने 113 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 58 रन बनाये, जबकि कुलदीप ने 114 गेंदें खेलकर पांच चौकों के साथ 40 रन का योगदान दिया। तैजुल इस्लाम ने (133/4) ने कुलदीप यादव का विकेट लिया, जबकि मेहदी हसन मिराज़ (112/4) ने अश्विन और मोहम्मद सिराज को आउट करके भारत की पारी 404 रन पर समेट दी। 

अश्विन का 13वां अर्धशतक
रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने डटकर खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम को सात विकेट पर 348 रन तक पहुंचाया । छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में गंवा दिये जिन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया । अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाये। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये। अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने पदार्पण मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं । अय्यर के जाने के बाद कुलदीप और अश्विन ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 132 गेंद में 55 रन जोड़ लिये हैं । पांच टेस्ट शतक बना चुके अश्विन 81 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कुलदीप ने 76 गेंद में 21 रन बना लिये हैं। 

ये भी पढ़ें :  FIFA WOrld Cup 2022 : हार के बावजूद जीता दिल, विश्व कप के इतिहास की सबसे यादगार गाथाओं में गिना जाएगा मोरक्को