3.71 लाख Pensioners ने Face Authentication Technology का उपयोग कर Life Certificate जमा किया
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि 3,71,364 पेंशनभोगियों ने चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग कर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा किया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली की तेजाब हमला पीड़िता अभी भी ICU में : डॉक्टर
उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 में चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक आरंभ की गई ताकि इसकी मदद से केंद्र सरकार के पेंशनभोगी जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अपेक्षित होता है ताकि उन्हें उनकी पेंशन निर्बाध मिलती रहे।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुविधा शुरु होने के बाद आठ दिसंबर 2022 तक, केंद्र सरकार के कुल 3,71,364 पेंशनभोगियों ने चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग कर जीवन प्रमाणपत्र जमा किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेंशनभोगी चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक सहित किसी भी निर्धारित तरीकों से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-चीन के आक्रामक रुख के बावजूद उसके साथ आयात बढ़ा, सरकार श्वेतपत्र प्रस्तुत करे : अधीर रंजन
