चीन के आक्रामक रुख के बावजूद उसके साथ आयात बढ़ा, सरकार श्वेतपत्र प्रस्तुत करे : अधीर रंजन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारत सरकार पर चीन का आक्रामक रुख होने के बावजूद उससे आयात बढ़ाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में सदन में श्वेतपत्र पेश करने की मांग की। चौधरी ने सदन में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में साइबर हमला चीन से होने का दावा किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Nirav Modi: भगोड़े नीरव मोदी को लगा करारा झटका, प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के SC ने खारिज की याचिका

उन्होंने कहा कि अखबार में यह भी लिखा गया है कि जब हमारे सीमा क्षेत्र में झड़प होती है तो भारत सरकार उसके प्रति आक्रामक रुख अपनाने के बजाय पड़ोसी देश के साथ आयात बढ़ाती है। उन्होंने कहा, सरकार की मंशा क्या है। हम चाहते हैं कि सरकार इस बाबत सदन में एक श्वेतपत्र प्रस्तुत करे।

चौधरी ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापार में गिरावट आ रही है लेकिन चीन के साथ कारोबार कर उसे फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, जब चीन की सरकार हिंदुस्तान को तबाह करने की कोशिश कर रही है तो चीन की मदद करने की क्या जरूरत है? हम सरकार से पूछना चाहते हैं। चौधरी ने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चीन को लाल आंखें कब दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- गुजरात : पूर्व मंत्री शंकर चौधरी का विधानसभा का अगला अध्यक्ष बनना तय 

संबंधित समाचार