दलबदलू विधायकों कामत, लोबो को अयोग्यता याचिका पर जवाब देने के लिए एक महीने का समय

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पणजी। गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने विधायकों दिगंबर कामत और माइकल लोबो को कांग्रेस द्वारा उनके खिलाफ दायर अयोग्यता याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए शुक्रवार को 30 दिन का समय दिया। कामत और लोबो इस साल सितंबर में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र : मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर AIMIM निकालेगी मार्च 

अध्यक्ष के समक्ष अयोग्यता याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई और इस दौरान दोनों प्रतिवादियों कामत और लोबो ने इसका जवाब देने के लिए 30 दिन का समय मांगा। उनका अनुरोध मंजूर कर लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कामत, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष लोबो और कांग्रेस के छह अन्य विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिससे विपक्षी दल को करारा झटका लगा था। 

कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कामत और लोबो के खिलाफ याचिका दायर कर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की थी। तावड़कर ने पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार को याचिका की सुनवाई के दौरान, दोनों प्रतिवादियों कामत और लोबो ने जवाब देने के लिए 30 दिन का समय मांगा, जिसे मंजूर कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:-एम्स के सर्वर पर साइबर हमले में हैकर्स ने कोई फिरौती नहीं मांगी थी: केंद्र सरकार

संबंधित समाचार