जौनपुर :  डीएम ने प्रमुख योजनाओं की समीक्षा कर फसल बीमा पर दिया जोर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जौनपुर । डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशु पालन, सिंचाई, नलकूप सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजना की विस्तृत समीक्षा की गईं। जनपद में इस वर्ष सोलर पम्प न लगाएं जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सप्ताह के भीतर कार्य शुरु नही किया तो फर्म को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने फसलों का बीमा कराए जाने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के मुताबिक, जनपद में यूरिया और डीएपी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने केसीसी की संख्या बढ़ाये जाने के सख्त निर्देश दिये। जनपद में 21 नलकूप बंद है जिन्हें 01 सप्ताह में ठीक कराने के निर्देश दिए। नेवढ़िया में बंद नलकूप को ठीक कराने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बीज वितरण गोदाम के निर्माण की समीक्षा की।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान डीएचओ ममता यादव को निर्देश दिए कि पीएमएफएमई कार्यक्रम के तहत बैंक वालो से समन्वयकर अधिक से अधिक लोगों को लोन दिलाये। एनआरएलएम और कृषि विभाग को भी जोड़ें।

मुख्य  पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन गो-आश्रय स्थलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये और गो-सरंक्षण को बढ़ाने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अपर कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : साढ़े चार लाख की स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार