यूरोपीय संघ ने मेटा पर प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लंदन। यूरोपीय संघ (ईयू) ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक का परिचालन करने वाली कंपनी मेटा पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार में प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। यूरोप के 27 देशों के संगठन ईयू के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार ‘फेसबुक मार्केटप्लेस’ को फेसबुक के साथ संबद्ध करने की कोशिश का मामला प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के समक्ष उठाया है। 

ये भी पढ़ें- Iran performance: ईरान और सऊदी अरब की कूटनीतिक वार्ता रुकी

यूरोपीय आयोग ने कहा कि फेसबुक मार्केटप्लेस को फेसबुक के साथ संबद्ध करने से सोशल मीडिया मंच के उपयोगकर्ताओं को मार्केटप्लेस तक स्वचालित पहुंच मिलने लगी है, भले ही वे ऐसा न चाहें। इसके साथ ही यूरोपीय आयोग ने मेटा पर प्रतिस्पर्धा ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कंपनियों पर अनुचित व्यापार शर्तें लगाने का भी आरोप लगाया।

यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा-रोधी नियमों का उल्लंघन करने की दोषी पाए जाने वाली कंपनियों पर उनके सालाना वैश्विक राजस्व के 10 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। मेटा प्लेटफॉर्म्स फेसबुक के साथ फोटो शेयरिंग मंच इंस्टाग्राम और इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा व्हॉट्सऐप का भी परिचालन करती है।

ये भी पढ़ें- दुनिया जलवायु नरक के राजमार्ग पर है, हम उस पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं : UN महासचिव

 

संबंधित समाचार