बरेली: तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी से लूट, नकदी समेत लाखों के जेवर ले गए बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी क्षेत्र में वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में घेरकर सर्राफा व्यापारी से तमंचे के बल पर एक लाख की नकदी और 7 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक लहराते हुए फरार हो गए। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आपसी झगड़े में गई युवक की आंख, एक्शन लेने से कतरा रही महिला दारोगा, पीड़ित पहुंचा SSP के द्वार 

थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले यामीन की मीरा की पैठ पर क्वालिटी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है सोमवार की रात 7:00 बजे के करीब वह दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे इस दौरान जगतपुर क्षेत्र में जैसे ही वह पहुंचे तो दो बाइक सवार उनके पास आए और उन पर तमंचा तान दिया। उनके हाथ में रखे बैग को छीन लिया। बताया जा रहा है उनके बैग में एक लाख की नकदी और सात लाख रुपए के जेवर रखे थे।

इसके साथ ही दुकान की सारी चाबी भी उसी में थीं। बदमाश तमंचा दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाश जा चुके थे। इस मामले में यामीन ने आज अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। किस तरह से दो बाइक सवार बदमाशों ने आकर लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं। वहीं उन बाइक सवार के साथ ही दो अन्य बाइक सवार भी आए थे। घटना के कुछ देर तक बाहर रुके और उसके बाद फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: थाने में कलम को लेकर हुआ बवाल, देखते ही देखते आ धमके BJYM कार्यकर्ता, देखें Video

संबंधित समाचार