'लड़कियां फिल्में देखने जाती हैं इसलिए होते हैं 35 टुकड़े', अनिरुद्धाचार्य ने की विवादित टिप्पणी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जयपुर। चर्चित श्रद्धा मर्डर केस पर पूरे देश की नजर है। श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब को हर कोई कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहता है। पुलिस भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इधर, इस घटना को लेकर कथावचन अनिरुद्धाचार्य ने विवादित बयान दिया है। इस बयान को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

कथावचन ने कहा कि लड़कियां फिल्में देखने जाती हैं इस लिए 35 टुकड़े होते हैं। जयपुर के हवेली गार्डन में एक कार्यक्रम में अपने बयान में कहा कि लड़कियां पढ़ने लिखने के नाम पर अपने घर से निकलती हैं। वह फिल्में देखने जाती हैं और पॉपकॉर्न खाती हैं। उसके बाद एक दिन बिना बताए चली जाती हैं और उनके 35 टुकड़े मिलते हैं। आगे कहा कि अगर 35 टुकड़े होने से बचाना है तो उन्हें संस्कारवान बनाओ।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी 

संबंधित समाचार