App से नौकरानी को बुक कर किया दुष्कर्म , फिर घर में किया कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति सोमवार को एक नौकरानी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसे कमरे में कैद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान शहर के बाहरी इलाके परप्पना अग्रहारा थाना अंतर्गत कुडलू निवासी निजी कंपनी के कर्मचारी परशिव मूर्ति के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें- जब से श्रीमती जी डॉक्टर बनी हैं, डॉक्टरों के प्रति बहुत सतर्क रहता हूं : उपराष्ट्रपति धनखड़

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नौकरानी को 'बुक माय बाई' एप पर बुक किया था। उसने कहना था कि उसे घर के कामों के लिए और अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल के लिए नौकरानी की जरूरत है। उसके अनुरोध पर महिला को 'बुक माय बाई' एप के विल्सन गार्डन कार्यालय से उसके घर भेज दिया गया। जब वह काम पर आई तो मूर्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। 

उसने उसे अपने कमरे में बंद कर दिया और काम पर चला गया। युवती ने फोन पर अपनी हालत की जानकारी कार्यालय को दी। कार्यालय के कर्मचारियों ने परप्पना अग्रहारा थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर पीड़िता को छुड़ाया। बाद में उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- लटके वाले बयान पर अजय को लगेंगे झटके! NCW ने कांग्रेस नेता को किया तलब

संबंधित समाचार