अयोध्या: साफ-सफाई न होने पर बिफरीं सीडीओ, अभिलेखों को भी परखा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, तारून, अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने मंगलवार को ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लाक में साफ-सफाई की हालत देख बेहद खफा हुईं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों की भी पड़ताल की।

सीडीओ के साथ डीसी मनरेगा उपेन्द्र पाल भी मौजूद रहे। सीडीओ ने ब्लॉक मुख्यालय के सभी पटलों का भ्रमण कर मौजूद कर्मचारियों से प्रगति को लेकर सवाल भी पूछे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने राजकीय कृषि बीज भंडार का स्टॉक रजिस्टर व चालान देखा।

पशु अस्पताल में दवाओं के स्टॉक रजिस्टर की जांच की और ब्लाक परिसर में बने पुराने कर्मचारियों के जर्जर आवास के बारे में जानकारी ली। सीडीओ ने डीसी मनरेगा के साथ ब्लॉक के सभी कर्मचारियों की बैठक भी की।कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बीडीओ अनिशिमणि त्रिपाठी,एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह, एडीओ सहकारिता अमित सिंह व एडीओ समाज कल्याण मनीष वर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बांदा : डॉ.बृजेश के सम्मान में विदेशी सरजमीं पर डाक टिकट जारी

 

 

 

संबंधित समाचार