रामपुर रजा लाइब्रेरी को वैश्विक पहचान दिलाए जाने को संस्कृति मंत्री से करेंगे बात : प्रधानमंत्री
नव निर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना प्रधानमंत्री से मिले, रामपुर को पुरानी पहचान दिलाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया आश्वासन
रामपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामपुर रजा लाइब्रेरी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मामले में वह केंद्रीय संस्कृति मंत्री से बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि रामपुर में उद्योगों की स्थापना कराए जाने में केंद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। नव निर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात के दौरान सबसे पहले प्रधानमंत्री ने रामपुर रजा लाइब्रेरी का जिक्र किया।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि रजा लाइब्रेरी को वह हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो एक विश्व स्तरीय लाइब्रेरी में होनी चाहिए। इसको लेकर वो केंद्रीय संस्कृति मंत्री से बात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने रामपुर की रजा लाइब्रेरी के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा है। इस लाइब्रेरी में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों के बारे में उनको जानकारी है। रजा लाइब्रेरी में कुछ ऐसी पांडुलिपियां हैं जो दुनिया में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रजा लाइब्रेरी को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी। सरकार की कोशिश होगी कि इस लाइब्रेरी की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी के रूप में हो। प्रधानमंत्री ने आकाश सक्सेना को बताया कि उनको रामपुर के इतिहास और यहां की परंपराओं की काफी जानकारी है।
कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामपुर कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है। उसकी पहचान सिर्फ देश स्तर पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। रामपुर की पुरानी पहचान को फिर से स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर को उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक शहर बनाने की दिशा में भी सरकार काम करेगी।
इसको लेकर केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी। आकाश सक्सेना प्रधानमंत्री को बताया कि रामपुर में 52 फैक्ट्रियां थीं और औद्योगिक क्षेत्र में कानपुर के बाद रामपुर का नाम लिया जाता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें रामपुर के बारे बहुत कुछ मालूम है और वह रामपुर को तरक्की की राहों पर आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार की ओर से कोई कमी नहीं आने देंगे।
यह भी पढ़ें- अभिनव ने मैराथन में दौड़कर किया रामपुर का नाम रोशन, परिजनों में खुशी का माहौल
