बरेली : बस में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, सिपाही ने युवक को चलती बस से फेंका, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

सिगरेट  पीने पर अन्य यात्री और पड़ोस में बैठे सिपाही ने सिगरेट पीने का विरोध किया। जिस पर हल्की सी हॉट- टॉक हो गई जिसके बाद बस हेल्पर व पुलिसकर्मी ने मिलकर चलती बस से धक्का देकर फेंक दिया।

बरेली, अमृत विचार। एक युवक को बस में सिगरेट पीना भारी पड़ गया गया। पहले तो उसकी सिगरेट पीने को लेकर यात्री व पुलिस से हॉट-टॉक हुई। उसके बाद पुलिस व हेल्पर की मदद से उसे चलती बस से फेंक दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: भजनों के माध्यम से किया राधाकृष्ण का गुणगान

बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के आलोक नगर में रहने वाला  35 वर्ष के धर्मपाल रुद्रपुर में मजदूरी करता है। उसने बताया  कि वह बुधवार की सुबह रुद्रपुर से घर के लिए निकला था। ज्यादा ठंड होने के कारण उसने अपनी बाइक को  किच्छा में  खड़ा कर दिया था। बस से बरेली के लिए बैठे गया। इस दौरान उसने  बस में  सिगरेट जलाकर पीना शुरू कर दिया। 

सिगरेट  पीने पर अन्य यात्री और पड़ोस में बैठे सिपाही ने सिगरेट पीने का विरोध किया। जिस पर हल्की सी हॉट- टॉक हो गई जिसके बाद बस हेल्पर व पुलिसकर्मी ने मिलकर चलती बस से धक्का देकर फेंक दिया, जिसमें बस के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके  पैर में भी काफी चोट आ गई। उसने  इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल

संबंधित समाचार