वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूझान, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े, रुपया 10 पैसे मजबूत 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,119.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 397.14 अंक की तेजी के साथ 61,464.38 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 119.65 अंक बढ़कर 18,318.75 अंक पर था। सेंसेक्स में सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

ये भी पढ़ें:- Covid महामारी की आशंका के चलते  वैश्विक कारोबार पर असर, सेंसेक्स- निफ्टी में गिरावट 

दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ था। 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.20 अंक या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,199.10 अंक पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,119.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

रुपया 10 पैसे मजबूत 
विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया को मजबूती मिली। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के ऊंचे दाम और विदेशी पूंजी की निकासी की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.78 पर खुला और फिर इसने 82.73 के उच्च स्तर को छुआ। 

इसके बाद, पिछले बंद भाव के मुकाबले दस पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए रुपया 82.74 के स्तर पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को तीन पैसे मजबूत होकर 82.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत गिरकर 103.87 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 82.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

ये भी पढ़ें:-ह्यूंडई ने इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनआईक्यू5 की बुकिंग की शुरू

संबंधित समाचार