Christmas व New Year के जश्न के लिए गोवा तैयार, सरकार ने नशे के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने का कहा

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि गोवा के अधिकारियों ने ऐसे 700 विदेशियों की पहचान की थी और उनमें से 650 को निर्वासित कर दिया गया था, जबकि बाकी को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है। 

पणजी। क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस से मादक पदार्थों की बिक्री और खपत को लेकर निगरानी बढ़ाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करने, वाहनों की अवैध पार्किंग रोकने और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने को कहा है। 

ये भी पढ़ें:-कोविड पर प्रधानमंत्री मोदी की बैठक को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष: क्रोनोलॉजी समझिए...

राज्य सरकार ने पर्यटक टैक्सी संचालकों से उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार करने को कहा है। उसने राज्य में अवधि पूरी होने के बाद भी रह रहे विदेशियों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि गोवा के अधिकारियों ने ऐसे 700 विदेशियों की पहचान की थी और उनमें से 650 को निर्वासित कर दिया गया था, जबकि बाकी को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है। 

उन्होंने त्योहारी मौसम की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह और उनके विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। सावंत ने कहा कि जश्न व्यवधान मुक्त हो, इसके लिए यातायात पुलिस समेत गोवा पुलिस विभाग की सभी शाखाओं को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में जो लोग शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ और वाहनों की अवैध पार्किंग के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जा रही है और खराब रिकॉर्ड वाले लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें:-आज का इतिहास, 22 दिसंबर : अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का कानूनी अधिकार मिला, जानिए अन्य घटनाएं 

संबंधित समाचार