लखीमपुर-खीरी: गोवंशीय पशुओं के वध मामले का खुलासा, 14 आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुठभेड़ में गोली लगने से सिपाही भी घायल, दो आरोपियों के पैर में भी लगी गोली

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव सुन्सी में गोवंशीय पशुओं के वध मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने सभी को जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू और चार गोवंशीय पशु भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: हर एआरपी को 10-10 विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी, बीएसए ने दिए अहम टिप्स

एसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि चार दिन पहले थाना खीरी क्षेत्र के सुन्सी के पास गन्ने के खेत में 15 गोवंशीय पशुओं की हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई थीं। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को भी खुलासे में लगाया गया था। थाना खीरी और स्वाट टीम ने

गोवंशीय पशुओं को काटकर मांस की बिक्री करने वाले गिरोह के साथ बुधवार की आधी रात के बाद सरसवा-सहजनी चकरोड पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान मोहम्मदी कोतवाली के गांव मोहम्मदपुर निवासी जिबराइल और कोतवाली गोला के गांव बुडवारा निवासी तौफीक खान के पैर में पुलिस की गोली जा धंसी, जिससे दोनों घायल हो गए। उधर पुलिस पार्टी पर की गई गोकशों की फायरिंग से राहुल कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया। तीनों को रात में ही पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी ने बताया कि रात में ही पुलिस की टीम ने सात अन्य आरोपियों को शारदा नहर के बाये अमृतागंज जाने वाली पटरी पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गौशाला से गाय बेचने वाले चौकीदार अरुण तिवारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि शरीफ, दानिश समेत चार आरोपियों ने चौकीदार से आठ हजार रुपये में गौशाला से गोवंशीय पशु निकालने का सौदा किया था। आसिफ और नईम पहरेदारी करते रहे। अन्य आरोपियों ने गोवंश की हत्या कर मांस लेकर भाग निकले। यह मांस बाराबंकी, लखनऊ आदि जगहों में बेचा जाता था। शरीफ और दानिश अभी फरार है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
जिबराइल पुत्र इस्माइल, शहजान पुत्र जिबराइल, बाबू उर्फ स्टाप पुत्र इस्माइल, शहजाद उर्फ डब्बू पुत्र बच्चे उर्फ युसुफ, कामिल पुत्र वसीर अहंमद, शाबान पुत्र शबाब निवासी मोहम्मदपुर, शेरमोहम्मद पुत्र नजीम उल्ला खा निवासी अमीननगर, आसिफ पुत्र पुत्तन खां निवासी दिलावरपुर, हारून पुत्र शहादत, नईम पुत्र महीस खां निवासी अमीननगर कोतवाली मोहम्मदी, तौफीक खान पुत्र नशरूल्ला निवासी बुडवारा कोतवाली गोला, जमीर खान पुत्र गफ्फूर खान निवासी गोपालपुर थाना नीमगांव, बाराबंकी के थाना जैदपुर के गांव टेरा निवासी अकील पुत्र जियाउल्ला और गांव सुन्सी निवासी अरुण कुमार तिवारी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बाइक सवारों को रौंदते हुए बस पलटी, तीन की मौत, 11 घायल

संबंधित समाचार