लखीमपुर-खीरी: साहब! सर्राफ ने डरा धमकाकर लिखवाया शपथ-पत्र
कोतवाली पहुंचे गोली लगने से घायल चालक ने प्रभारी निरीक्षक को बताया दर्द
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अपने ही चालक के पैर में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी सर्राफ का एक नया कारनामा सामने आया है। घायल चालक गुरुवार को सदर कोतवाली पहुंचा। उसने प्रभारी निरीक्षक सदर को बताया कि आरोपी ने डरा धमकाकर शपथ पत्र बनवाया है और उसके हस्ताक्षर किए हैं।उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गोवंशीय पशुओं के वध मामले का खुलासा, 14 आरोपी गिरफ्तार
डेढ़ महीने पहले मोहल्ला गोकुलपुरी निवासी सुधीर अपने मालिक सर्राफ संकटा देवी निवासी देवराज गुप्ता उर्फ राजकमल के साथ शिव कॉलोनी एक बर्थ डे पार्टी में गया था। आधी रात जब सुधीर ने घर जाने की बात कही तो देवराज भड़क गया और गाली गलौज करते करते हुए अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सुधीर के पैर में गोली मार दी थी, जिससे सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया था। देवराज के रिश्तेदारों ने उसका इलाज कराया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। इधर पुलिस की ढिलाई का फायदा उठाकर आरोपी घायल चालक पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहा था। गुरुवार को घायल चालक सुधीर अपनी बुजुर्ग मां के साथ सदर कोतवाली पहुंचा।
उसने प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह को बताया कि गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी देवराज ने उसे डरा धमकाकर समझौते का एक शपथ पत्र तैयार करवाया है। जिस पर उसके हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही धमकी दी है कि यदि शपथ पत्र का विरोध किया तो जान से परिवार समेत खत्म कर देंगे। पीड़ित चालक ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही हैं तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: हर एआरपी को 10-10 विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी, बीएसए ने दिए अहम टिप्स
