प्रयागराज: ज्ञानवापी से जुड़े श्रृंगार गौरी मामले में फैसला सुरक्षित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। ज्ञानवापी से जुड़े श्रृंगार गौरी मामले में आज इलाहबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है। इस मामले को लेकर फिलहाल मामला सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार कल से शुरू हो रहे विंटर वेकेशन के बाद आगामी जनवरी माह में इसपर फैसला सुनाया जा सकता है। आज हुई सुनवाई में  मुस्लिम और हिन्दू पक्ष के वकीलों ने एपीआई दलील पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर दिया। 

बता दें कि पूजा के अधिकार से जुड़े श्रृंगार गौरी केस में राखी सिंह समेत 5 महिलाओं द्वारा वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए मुकदमे में अपनी आपत्ति खारिज होने के खिलाफ मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।   

ये भी पढ़ें -अब Sania Mirza उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, IAF में सिलेक्शन के साथ बनाया ये बड़ा Record 

संबंधित समाचार