राजस्थान : IG ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित, जानिए पूरा मामला
अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रुपेंद्र सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक अजमेर क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिभाऊ चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल प्रदीप सिंह को आईजी ने निलंबित किया है।
तीनों पर भू माफिया से मिलकर जमीन कब्जे के आरोपों की विभागीय जांच में प्रारंभिक तौर पर पुष्टि हुई है। आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों को निलंबित किया है। निलंबन काल में रेंज के टोंक एवं भीलवाड़ा में निलंबित कार्मिकों को उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अपोलो अस्पताल के पास एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोकी
